हरिद्वार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को कुंभ निर्माण कार्यों के तहत सड़क, पुल और घाट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को 31 दिसंबर तक स्थायी और 31 जनवरी तक कुंभ से संबंधित सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने पुहाना-छुटमलपुर बाइपास, फ्लाईओवर, पुल, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के समीप मंगलौर को जोडऩे वाले बाइपास, रानीपुल झाल के पास बनाए जा रहे पुल और लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए जा रहे विभिन्न पुल और मेला क्षेत्र के अंतर्गत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि, कुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 98 फीसद कार्य दिसंबर के अंत तक पूरे हो जाएंगे। हरिद्वार में कुंभ के अलावा कांवड़ मेला और वर्षभर स्नान पर्व होते हैं। स्थायी प्रकृति के इन निर्माण कार्यों से श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सौंदर्यीकरण कार्यों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। यात्रा मार्गों पर पर्याप्त मार्ग संकेतक की व्यवस्था के साथ ही पार्किंग स्थलों पर साफ सफाई, पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। कोविड के चलते अधर में लटके निर्माण कार्यों में तेजी लाने और कुंभ से पहले इसे हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।