देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,064 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें से 2 मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में, एक मरीज की मौत गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में, एक मरीज की मौत सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून और 5 मरीजों की मौत महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में हुई है। इसके अलावा डॉक्टर सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी और एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।
आज जिलेवार आंकड़े:
अल्मोड़ा 148
बागेश्वर 67
चमोली 169
चम्पावत 28
देहरादून 870
हरिद्वार 485
नैनीताल 243
पौड़ी 306
पिथौरागढ़ 37
रुद्रप्रयाग 25
टिहरी 58
उधमसिंह नगर 529
उत्तरकाशी 99
देखिए विस्तृत रिपोर्ट: