बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां दो वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक वाहन सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को कपकोट अस्पताल में भर्ती किया गया।
जानकारी के मुताबिक कपकोट के फरसाली में बुधवार को दो वाहनों की टक्कर हो गई। जिसमें पांच बंगाली पर्यटकों की मौत हो गई है। उक्त पर्यटक बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे थे। वहीं इस हादसे में कईयों के घायल होने की भी सूचना है। घायलों को कपकोट अस्पताल में भर्ती किया गया।
कपकोट थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप नाले के समीप टेंपो ट्रैवल संख्या यूके 04 टीए, 1755 मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहे थी। चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क पर पलट गया। उसके पीछे आ रही दूसरी ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 आगे से चल रहे वाहन के अचानक सड़क पलटे वाहन से टकरा गई और गधेरे में जा गिरा।
हादसे में मृतकों के नाम व पते:
1-किशोर घटक (59) पुत्र पार्वती चंद्र निवासी सियासोला, रानीगंज, आसनखोल पश्चिमी बंगाल।
2-सालोनी चक्रवर्ती (55)पत्नी जादूनाथ निवासी आसनसोल।
3-सुब्रतो भट्टाचार्य (61) पुत्र सुशील भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट बर्धमान।
4-चंदनाखान (64) पत्नी दिपूखान निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस रानीगंज, आसनसोल।
5-रूना भट्टाचार्य (56) पत्नी सुब्रतो भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल।
दुर्घटना में घायलों की सूची:
- मनोज पुत्र दीवान सिंह निवासी कौसानी,
- जादूनाथ चक्रवर्ती पुत्र स्व. मलिक चक्रवती निवासी आसनसोल,
- मधुंचंद पत्नी जादूनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल,
- जगनभौय पुत्र स्व. माधव निवासी रानीगंज, आसनसोल,
- चिनमय वनर्जी पुत्र स्व. विश्वनाथ निवासी आसनसोल,
- टिपूरवान ऊर्फ समोज पुत्र स्व. नदीन निवासी आसनसोल,
- दीपन मिता पुत्र स्व. पार्वती चंद्र निवासी रानीगंज, आसनसोल,
- चालक जितेंद्र कुमार पुत्र मोती राम निवासी आवलाकोट, कोटाबाग।