देहरादून: उत्तराखंड शासन में लगातार फेरबदल जारी है। आज फिर 07 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने इस बावत आदेश जारी किया है।
- IAS आनंद बर्द्धन से बाह्य सहायतित परियोजनाएं वापस लेकर IAS मनीषा पंवार को अपर मुख्य सचिव बाह्य सहायतित परियोजनाएं बनाया गया है।
- IAS शैलेश बगोली परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं वापस लेकर IAS एसए मुरुगेशन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- IAS के. आलोक शेखर तिवारी से अपर सचिव वैकल्पिक उर्जा तथा ऊर्जा हटाकर पर सचिव शिक्षा बनाया गया है।
- IAS अंशुल सिंह को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है।
- IAS प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से हटाकर डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया है।
देखें सूची: