देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, अगले 4 से 5 दिनों में इसका असर कई जिलों में रहने की भी उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि 28 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली समेत कई जनपदों में भारी बारिश हो रही है। आने वाले 48 घंटों में भी भारी बारिश का असर दिखाई देगा। कुमाऊं में नैनीताल, बागेश्वर पिथौरागढ़ और गढ़वाल में चमोली उत्तरकाशी, देहरादून जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आने वाले 4 से 5 दिनों में भी इसी तरह की तेज बारिश रिकॉर्ड की जाएगी।
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने पहाड़ों में आवागमन को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही नदी- नालों में जलस्तर बढ़ने का अंदेशा भी जताया है, जिसको लेकर सतर्क रहने को कहा गया है।