पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में डीडीहाट जिले की मांग को लेकर 55वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जिले के समर्थन में डीडीहाट पहुंचे। जहां जिला बनाओ आंदोलन के पक्ष में उन्होंने धरना दिया।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, उनकी सरकार ने नए जिलों के लिए 100 करोड़ की धनराशि बजट में स्वीकृत कराई थी, लेकिन बीजेपी की मौजूदा सरकार ने इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। हरीश रावत ने आंदोलनकारियों से आंदोलन खत्म कर कांग्रेस का साथ देने की अपील की है।
आपको बता दें कि, डीडीहाट को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले 55 दिनों से आंदोलनकारी आमरण अनशन पर डटे हुए हैं।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने आज देवलथल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान हरीश रावत ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जनता से कांग्रेस का साथ देने की अपील भी की। देवलथल के बाद हरीश रावत डीडीहाट पहुंचे।