रुद्रप्रयाग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज केदारनाथ धाम पहुंचे। हरीश रावत ने बाबा केदार के दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान वह त्रिशूल पकड़कर जमकर थिरकते नजर आए।
वहीं 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ के प्रस्तावित दौरे से पहले हरीश रावत के केदारनाथ दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
पंजाब के प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद से मुक्त होने के बाद हरीश रावत अब केवल उत्तराखंड पर ध्यान लगा रहे हैं। उनका फोकस अभी उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाना है और इसके लिए वो हर क्षेत्र में एक्टिव नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि, साल 2013 में आई आपदा के समय कांग्रेस सत्ता में थी और उसने ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य शुरू करवाए थे। वहीं, पीएम मोदी भी केदारनाथ पुनर्निर्माण को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते आए हैं। पीएम मोदी समय-समय पर केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर अपडेट्स लेते रहते हैं।
वहीं एक बार फिर आगामी 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है। इस बार केदारनाथ दौरे पर पीएम मोदी पुनर्निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण कर सकते हैं। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को उत्तराखंड आ सकते हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को इस संबंध में निमंत्रण भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, 5 नवंबर को पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा केवल आध्यात्मिक रहने वाला है जबकि, 9 नवंबर को पीएम का राजनीतिक दौरा रहेगा।