देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है। वहीं भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा लगातार हरीश रावत पर निशाना साधने को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने नसीहत दी है। पूर्व सीएम हरीश रावत को हरक सिंह ने निशाने पर लेकर अपनी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि, वे टारगेट करने से मजबूत हो रहे हैं।
आपको बता दें कि, पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी हरीश रावत पर निशाना साध चुके हैं। मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि, किसी व्यक्ति को लगातार टारगेट करने से वह मजबूत होता है। अगर मैं रणनीति बनाता तो, मैं दौड़ से बाहर होने वाले नेता को टारगेट करता। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में भाजपा बनाम कांग्रेस के सिद्धांतों की लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस कहीं टिकती नहीं है।
गौरतलब है कि, पिछले दिनों उत्तराखंड दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह के निशाने पर कांग्रेस से ज्यादा पूर्व सीएम हरीश रावत थे। उन्होंने रावत पर एक के बाद एक लगातार कई हमले किए। जिसके बाद शाह के इन हमलों के सियासी मायने टटोल जा रहे हैं। इसके अलग सियासी निहितार्थ निकाले जाने के बाद कहा जाने लगा कि, वर्तमान में जिस तरह से पूर्व सीएम हरीश रावत ने वापसी की है, उससे भाजपा यह मानकर चल रही है कि यदि उसने हरीश रावत को बांध दिया तो कांग्रेस से पार पाना आसान हो जाएगा।
वहीं पिछले दिनों विभिन्न माध्यमों से आए सर्वे में उत्तराखण्ड में हरीश को सीएम के चेहरे के तौर पर सबसे पसंदीदा चेहरा बताया गया। इसे लेकर भी भाजपा ज्यादा सचेत हो गई है।