चमोली: जनपद चमोली में गौचर मेले के लिए पूर्व में घोषित 18 नवंबर का स्थानीय अवकाश अब 20 नवंबर को होगा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने इसके आदेश जारी किए है।
इस वर्ष कोविड के दृष्टिगत अहतियात के चलते गौचर मेला किया जाना संभव नही हुआ है। वहीं आगामी 20 नवंबर को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। जनभावना की आस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने 18 नवंबर के स्थान पर अब 20 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। ताकि शीतकाल के लिए भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के दौरान अधिक से अधिक लोग दर्शन कर सके।