देहरादून: उत्तराखंड में जल्द देहरादून से हल्द्वानी, चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। उड़ान योजना के तहत हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अलावा सहस्त्रधारा हेलीपैड से हवाई सेवाओं का संचालन किया जाएगा। इसको लेकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) और एविएशन कंपनियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। ये नई सेवाएं 08 अक्तूबर से शुरू होंगी।
08 अक्तूबर से सहस्त्रधारा हेलिपैड से चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हल्द्वानी के लिए सीधी हवाई सेवा संचालित होगी। जबकि देहरादून से वाया हल्द्वानी, पंतनगर होते हुए पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू किया जाएगा। अभी तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गौचर के लिए वाया टिहरी, श्रीनगर होते हुए हवाई सेवा है।
यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि, गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए सहस्त्रधारा हेलीपैड के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट दोनों जगह से हवाई सेवा का संचालन होगा। वहीं देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर और पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में सीधी और सस्ती हवाई सेवा मिलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ऑनलाइन बुकिंग के लिए पवन हंस से बात हो चुकी है। बृहस्पतिवार को नए रुटों पर किराया तय कर लिया जाएगा।