- डीजीपी उत्तराखण्ड के नाम पर की गई ठगी का खुलासा होने पर डीजीपी से मिले पीडित वकील।
- डीजीपी ने दिया मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही के निर्देश।
देहरादून: आज 06 फरवरी, 2023 को विकासनगर के दो अधिवक्ता सतीश कुमार, संजय कटारिया पुलिस महानिदेशक से उनके कार्यालय में मिले और शिकायती पत्र दिया। जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि, दौलत कुंवर नाम के व्यक्ति द्वारा डीजी साहब के नाम से पुलिस को डोनेशन देने के नाम पर हमसे 10 लाख रूपए हड़प लिए हैं।
उन्होंने बताया कि, जुलाई, 2021 में प्रेमनगर थाने में जमीन सम्बन्धी फर्जीवाड़े के एक मुकदमे में मदद करने के नाम पर दौलत कुंवर ने हमसे पैसे लिए थे, जबकि उक्त मुकदमे में पैरवी के दौरान सह अभियुक्त सुशील आर्य की 09 अक्टूबर, 2022 को गिरफ्तारी पर हमें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। हमारे द्वारा पैसे वापस मांगने पर दौलत कुंवर हमें जल्द पैसे वापस करने का झूठा आश्वासन देता रहा, लेकिन आज तक पैसे वापस नहीं करे।
उल्लेखनीय है कि, उपरोक्त मुकदमे में आरोप पत्र पूर्व में ही 09-11-22 को न्यायालय में प्रेषित किया जा चुका है।
पीडित वकीलों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (DGP Uttarakhand) ने दौलत कुवंर के खिलाफ तुरंत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (SSP Dehradun) को निर्देशित किया है।
डीजीपी ने सभी से अपील है कि, किसी भी ऐसे बहकावे में न आएं, ऐसे झूठे लोगों के जाल में बिल्कुल न फंसे। आपके आस-पास यदि कोई व्यक्ति ऐसा कर रहा है, तो तुरंत इसकी जानकारी मेरे संज्ञान में लाएं।