देहरादून: उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल घोषित करने के लिए फार्मूला तैयार कर लिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विधानसभा स्थित कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक में मंत्री ने जानकारी दी।
उक्त बैठक के दौरान अधिकारियों को निम्नवत निर्देशित किया:
• अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती के संबंध में
• केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति के संबंध में
• राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से जोड़ने के संबंध में
• फीस एक्ट के संबंध में
• हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षाफल घोषित करने के संबंध में।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षाफल घोषित करने के संबंध में:
हाईस्कूल के अभ्यर्थियों को कक्षा 09 के अंक के 75 फीसदी और कक्षा 10 के अंक के 25 फीसदी अंक देकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
इंटरमीडिएट में कक्षा 10 में 50 फीसदी और 11 में 40 और 12 में 10 फीसदी अंक देकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
उत्तराखंड बोर्ड की ओर से एक महीने के भीतर रिजल्ट तैयार कर लिया जाएगा।
बता दें कि, उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा में एक लाख 23 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 48 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं।
फीस एक्ट के संबंध में:
बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर नियंत्रण के लिए विभाग की ओर से फीस एक्ट का ड्राफ्ट तैयार कर इसे शासन को सौंप दिया गया है, जो अगली कैबिनेट की बैठक में आएगा।
टीईटी प्रमाण पत्र जीवनभर के लिए मान्य के संबंध में:
इसके अलावा केंद्र सरकार की भांति उत्तराखंड में भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को आजीवन मान्य करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। टीईटी के प्रमाण पत्र को जीवन भर के लिए मान्य किए जाने के प्रस्ताव पर भी मंत्री ने अनुमोदन किया गया।
अटल उत्कृष्ट स्कूलों के संबंध में:
बैठक में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के संबंध में भी चर्चा की गई। बताया कि प्रदेश में 165 स्कूलों के 797 शिक्षकों के पदों के लिए 3950 शिक्षकों ने आवेदन किया है, स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से रामनगर बोर्ड की ओर से इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का चयन किया जाएगा।
Discussion about this post