देहरादून: महंगाई के विरोध में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने आज उपवास रखा। वहीं कल कांग्रेस सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक करेगी।
उत्तराखंड: महंगाई के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा मौन उपवास#Uttarakhand #उत्तराखंड pic.twitter.com/9oZtLws5pX
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) November 4, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत में कहा कि, “माँ लक्ष्मी को स्मरण करते हुये मैं अपने मौन उपवास को समाप्त करता हूंँ। मेरा यह मौन व्रत उन लोगों को समर्पित है जो महंगाई से त्रस्त हैं, जो अपने परिवार का ठीक से पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि महंगाई नहीं उनकी खरीदारी की शक्ति को छीन लिया है।”
आगे उन्होंने कहा कि, “महंगा तेल, महंगी गैस, महंगी सब्जियां हर चीज महंगा और लोग कैसे उन्मुक्त भाव से खुशी-खुशी दीपावली का त्यौहार मनाएं, माँ उन सब लोगों को इतनी सामर्थ्य दो, धन संपदा दो कि उनके जीवन में भी खुशी आ सके, आप सबके कल्याणकारी हो, मां लक्ष्मी सबका कल्याण करो।”
पूर्व सीएम ने कहा कि, “मैं कल अपने कांग्रेस के मित्रों के साथ वेदपाठी ब्राह्मणों के सानिध्य में कनखल चौक से दक्ष मंदिर तक शिव भजन करते हुये भगवान शिव का जलाभिषेक करूंगा और भगवान शिव से सर्व कल्याण की कामना करूंगा। हमारे सभी शिवालयों में ज्योतिर्लिंगों का स्वरूप विद्यमान है, हमारे सभी शिवालय केदारालय के स्वरूप हैं, उनको नमन कर मैं भगवान केदार के श्रीचरणों में एक बार फिर नतमस्तक होकर लोकतंत्र की बहाली, लोकतंत्र की सुरक्षा और जन कल्याण की कामना करूंगा।”