देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से बंद प्राइमरी स्कूलों के खुलने पर जल्द फैसला हो सकता है।
इसके लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बयान दिया है। अरविंद पांडे ने कहा कि, आगामी कैबिनेट बैठक में प्राइमरी स्कूलों को खोलने को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा, जिस पर कैबिनेट सामूहिक रूप से स्कूलों को खोलने या ना खोलने पर फैसला करेगी।
आपको बता दें कि, 15 सितंबर को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक होनी है। बैठक में शिक्षा विभाग प्राइमरी स्कूलों को खोलने को लेकर प्रस्ताव लाएगा, जिस पर प्राइमरी स्कूलों को के खुलने या अभी नहीं खुलने पर कैबिनेट फैसला लेगी।
वहीं उत्तराखंड में कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी के चलते प्राइवेट स्कूल संचालक भी सरकार पर प्राइमरी स्कूलों को खोलने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि, सरकार किसी दबाव में स्कूल खोलने का फ़ैसला नहीं लेगी, बल्कि कैबिनेट के सामूहिक निर्णय पर ही प्रदेश में स्कूल खुलेंगे।
गौरतलब है कि, प्रदेश कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुले हैं। साथ ही कॉलेज भी एडमिशन के लिए खुल चुके हैं। ऐसे में छोटे बच्चों यानि 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोले जाने पर सबकी निगाहें हैं। हालांकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूल भी खुल चुके हैं। उत्तराखंड में 12वीं तक के स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति भी बेहतर देखी जा रही है। इससे सबसे अधिक फायदा उन छात्रों को हो रहा है जहां इंटरनेट की उपलब्धता नहीं होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही थी।