देहरादून: उत्तराखंड में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। हरिद्वार जिले में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यड मापी गई है। हालाँकि अभी इसके केंद्र के बारे में साफ जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं देहरादून में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।
उत्तराखंड राज्य भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील रहा है। यहां इस साल भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसी साल 25 अगस्त को उत्तरकाशी में 3.4 रिक्टर की तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र टिहरी गढ़वाल में था। चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों 21 अप्रैल को 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिसका केंद्र चमोली जिले में था। 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी 3.6 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र बागेश्वर ही बताया गया।