देहरादून: उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा सीट से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं।
अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक फिर से नया बयान दिया है। चैंपियन ने कहा कि ‘मुझे केवल बीजेपी से मत समझिए, मैं एशियन हेवी वेट चैंपियन हूं। आईएफएस क्वालीफाई हूं। वीर गुर्जरलैंड रियासत का राजा हूं। मेरी पहचान केवल बीजेपी से नहीं है, माफ करिएगा। गुर्जरों से पहचान है।’
इस बयान से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सियासी हल्कों में सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। चूंकि चैंपियन बीजेपी से विधायक हैं तो उनके इस बयान से पार्टी का अहसहज होना भी लाजिमी है। हालांकि, अभी तक पार्टी की तरफ से चैंपियन के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनका यह बयान एक बार चैंपियन को विवादों में ले आया है।
चैंपियन पंजाब में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि रास्ते में उन्होंने यह बयान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चैंपियन के इस बयान में भाजपा के मुकाबले खुद के जीवन की उपलब्धियों का वर्णन करना यह दर्शाता है कि पार्टी से पहले वह खुद हैं।
विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जालंधर के पास नवांशहर में गुर्जर समाज की ओर से दूसरे अंतरप्रदेशीय कबड्डी टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने जा रहे थे। रास्ते में कई जगह युवाओं ने उनके काफिले का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एक वीडियो में चैंपियन ने कहा कि गुर्जर समाज आदिकाल से हिंदू धर्म और संस्कृति के रक्षक की भूमिका में रहा है। उन्होंने कहा कि गुर्जर वीरों ने पश्चिमी छोर से आने वाले आक्रांताओं से लोहा लेकर उन्हें खदेड़ने का काम किया था। साथ ही अंग्रेजी शासन में भी उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी।
गौर हो कि, चैंपियन उन नेताओं में शामिल रहे जो कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए थे। इस बार वह खानपुर से अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं। साथ ही अपने लिए भाजपा से वह ऐसी सीट मांग रहे हैं, जहां पार्टी कभी जीत नहीं पाई।
Recent Comments