देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर तमाम सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना के साथ ही ओमिक्रोन के बढ़ते ग्राफ के बीच सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में अब 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अगले आदेशों तक बंद रहेंगे।
बता दें कि, उत्तराखंड में इससे पहले 16 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे, जिसे अब अगले आदेशों तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक सभी सरकारी व निजी स्कूल अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। शिक्षा सचिव ने इस संबंध में रविवार शाम को आदेश जारी किए हैं।