देहरादून (BharatJan): उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। प्रदेश में यह 12वें कोरोना मरीज की मौत है। यह दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College) अस्पताल के आइसीयू में भर्ती था। वहीं एम्स में एक मां और बेटा कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दून मेडिकल कालेज (Doon Medical College) अस्पताल के आइसीयू में भर्ती आढ़ती की मौत हो गई है। वह 26 मई से अस्पताल में भर्ती था। तबियत बिगड़ने पर संक्रमित को पिछले चार दिनों से आइसीयू में रखा गया था। हालांकि, मरीज को निमोनिया समेत शुगर, बीपी आदि की भी समस्या थी। अभी यह साफ नहीं है कि, व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई।
48 वर्षीय आढ़ती जीएमएस रोड का रहने वाला है। वहीं उसके परिवार के 6 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ये सभी पेड क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती हैं। ऐसे में अब कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मृतक आढ़ती का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 75 शहरों से उत्तराखंड आने वालों के लिए विशेष नियम, जाने सभी नियम विस्तार से..
वहीं बीती देर रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में गुरुग्राम से आए एक मां और बेटा कोविड पॉजिटिव पाए गए। 60 वर्षीया यह महिला गाजियाबाद की निवासी है, जो शनिवार को ही गुरुग्राम से ऋषिकेश आई थी। यह महिला बुखार और खांसी की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती थी, जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया जो कि कोविड पॉजिटिव पाया गया।
इस महिला के साथ उसका 31 वर्षीय पुत्र भी गुरुग्राम से आया था, जोकि एसिंप्टोमेटिक है, इसका सैंपल भी कोविड पॉजिटिव पाया गया। यह दोनों ही एम्स में भर्ती हैं।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।