चमोली: उत्तराखंड में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। देहरादून जिलाधिकारी (DM) के बाद अब चमोली जिलाधिकारी (डीएम) की फोटो लगाकर व्हाट्सएप (Whatsapp) पर फर्जी संदेश भेजे जा रहे हैं। इसको लेकर चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने लोगों से अपील की है कि, ऐसे व्यक्ति के खिलाफ नजदीकी थाना-चौकी में शिकायत दर्ज करें।
चमोली जिला सूचना अधिकारी ने नोट जारी करते हुए बताया कि, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना की फोटो लगाकर किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल नबंर 8707692410 से व्हाट्सएप पर फेक संदेश भेजे जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि कोई व्यक्ति उनकी (जिलाधिकारी चमोली) फोटो लगाकर व्हाट्सएप (Whatsapp) पर वार्तालाप करता है तो तत्काल नजदीकी थाना-चौकी अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम के वर्चुअल थाना नबंर 9458322120 पर इसकी शिकायत दर्ज करें।
Recent Comments