देहरादूनः उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले सैकड़ों बेरोजगारों ने आज जोरदार प्रदर्शन करते हुए सत्याग्रह किया। इस दौरान बेरोजगारों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की। बेरोजगारों ने तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की। साथ ही पटवारी भर्ती में शामिल सभी नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने को कहा।
बुधवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर देहरादून स्थित गांधी पार्क पर प्रर्दशन किया। बेरोजगारों की मांग है कि, पहले आयोग की निष्पक्ष जांच हो उसके बाद ही परीक्षा हो। इसके अलावा लीक हुए 380 प्रश्न और नकलचियों के नाम सार्वजनिक हों। पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी (FRO), लोअर PCS, अपर PCS, RO-ARO, PCS-J, प्रवक्ता, AE-JE आदि परीक्षाओ की निष्पक्ष जांच हो। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में CBI जाँच हो और पहले नकल विरोधी कानून लागू हो, इसके बाद ही परीक्षाएं आयोजित हों।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग फरवरी महीने में पटवारी भर्ती परीक्षा और यूकेपीसीएस मेंस की परीक्षा कराने जा रहा है, जबकि दोनों परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण को लेकर जांच चल रही है। उनका कहना है कि, अगर आने वाले समय में दोबारा कराई जा रही परीक्षाओं में भी धांधली सामने आती है तो क्या युवाओं को तीसरी बार फिर से परीक्षाएं देनी पड़ेगी?
बेरोजगार संघ का कहना है कि, आयोग के दो अधिकारी अभी जेल के अंदर हैं। लेकिन उनके ऊपर जो परीक्षा नियंत्रक थे, वो अभी भी आगामी 12 फरवरी को परीक्षाएं कराने में जुटे हुए हैं। बेरोजगारों ने आशंका जताते हुए कहा कि यदि 12 फरवरी को परीक्षाएं होती है और ऐसी दशा में 13 और 14 फरवरी को आयोग से कोई गिरफ्तारी हो जाती है, तब उसके बाद पटवारी की परीक्षाएं क्या सरकार तीसरी बार आयोजित कराएगी। उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि, जब तक भर्ती परीक्षाओं की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक परीक्षाएं स्थगित कर देनी चाहिए।