-रिपोर्ट: शंभू प्रसाद
रुद्रप्रयाग: सरकार के फैसले के खिलाफ केदारघाटी की जनता सड़कों पर उतर आई है। कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए बाहरी प्रदेश के लोगों को यात्रा की अनुमति देने के सरकार के फैसले का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।रुद्रप्रयाग में लगातार बढ़ कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए केदार की जनता व जनप्रतिनिधियों ने बाहरी प्रदेशों से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
आज पंचकेदार घाटी जन सेवा व सास्कृतिक मंच के बैनर तले केदारघाटी की जनता व जनप्रतिनिधि सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से यात्रियों को केदारनाथ यात्रा की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आये। जनता ने विरोध स्वरूप कुण्ड मैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांकेतिक जाम लगा दिया।
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि, पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं अभी पर्वतीय अंचलों में इस महामारी का प्रकोप कम है। जबकि, जनपद रुद्रप्रयाग में कोरोना मरीजों की संख्या ना के बराबर है, जो भी केस आये हैं, सभी बाहर से जनपद में आये हुए लोगों के हैं। ऐसे में सरकार द्वारा चारधामों की यात्रा के लिये बाहरी प्रदेशों के लोगों को अनुमति देना सरासर गलत है। जनप्रतिनिधियों ने आशंका जताई कि, सरकार का यह निर्णय कहीं क्षेत्र की जनता के लिये कष्टकारी ना हो।
इस मौके इस विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिला पंचायत कालीमठ वार्ड विनोद राणा, ब्लॉक प्रमुख ऊखीमठ, स्वेता पांडेय प्रधान पेंज कीमाना, संदीप पुष्पवान प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष, सुभाष रावत जिला पंचायत सदस्य, गणेश तिवारी बबीता सजवाण आदि मौजूद रहे।