देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां प्रेमनगर में बस ने एक स्कूटी सवार छात्र को रौंद डाला। इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक देहरादून के एक निजी इंस्टिट्यूट में बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था।
घटना के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि, प्रेमनगर क्षेत्र के मांडू वाला में सड़क दुर्घटना हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर ब्रावो नोरबू स्कूटी संख्या UK07 BH/8724 पर सवार था। जिसकी टक्कर डॉल्फिन इंस्टीट्यूट की बस संख्या UK07PA/ 3674 से हुई थी। छात्र डॉल्फिन इंस्टीट्यूट में बीएससी ।।।rd year, एग्रीकल्चर का छात्र था।
बस की टक्कर से स्कूटी सवार छात्र ब्रावो नोरबू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया। जहां पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए मृतक का शव पोस्टमार्टम मोर्चरी भिजवाया गया है। मृतक ब्रावो नोरबू, उम्र 25 वर्ष पुत्र केसंग नोरबू निवासी तवांग अरुणाचल प्रदेश का रहना वाला था।
घटना के संबंध में मृतक के भाई फूरपा नोरबू पुत्र फुंसो रिंचन निवासी नियर नेस्ट हॉस्टल सुद्दोवाला भाऊ वाला रोड देहरादून में पुलिस को लिखित तहरीर दी है। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 274 2021 धारा 279, 304 ए भादवी बनाम वाहन संख्या UK 07 PA 3674 का चालक पंजीकृत किया गया। वहीं पुलिस अभियुक्त चालक की तलाश में जुटी है।