देहरादून: नये साल के जश्न को लेकर देहरादून जिला प्रशासन ने मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पर्यटकों एवं होटल कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटक अब होटलों में नये साल का जश्न मना सकेंगे। लेकिन डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी।
दून और मसूरी नये साल के जश्न के लिए तैयार है। होटलों में बुकिंग लगभग फुल हो चुकी हैं। होटलों में रंग बिरंगी लाइटों का इंतजाम किया गया है। वहीं पर्यटक स्थलों पर तमाम तैयारियां पूरी है। प्रशासन एवं पुलिस ने भी अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भी कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, जाने महत्वपूर्ण बातें..
22 दिसंबर को जारी आदेश में क्रिसमस एवं नये साल के मौके पर होटल, रेस्टोरेंटों में सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोक लगाई थी, अब इसमें आंशिक संशोधन किया गया है। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, जिन पर्यटकों ने पहले ही दून, मसूरी और ऋषिकेश आदि क्षेत्रों में बुकिंग करा रखी है, वह सादे ढंग से नववर्ष मना सकते हैं।
हालाँकि सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि भीड़ न जुटे। सामूहिक नृत्य को प्रतिबंधित किया गया है। डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी नियमों की अनदेखी पर संबंधित प्रतिष्ठान संचालक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। पुलिस एवं प्रशासन की टीमें लगातार होटलों में दौरा करेगी।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link