Dehradun Police देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (SSP Dehradun) दलीप सिंह कुंवर (Dalip Singh Kunwar) ने 02 उप निरीक्षकों (Sub Inspector) के स्थानांतरण किए हैं।
- उप निरीक्षक राकेश शाह को थाना कैंट से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष राजपुर नियुक्त किया गया है।
- उप निरीक्षक संदीप सिंह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर थाना कैंट में नियुक्त किया गया है।