देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून जिले के डोईवाला में आज यानि बुधवार शाम को पटाखों की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके लर अफरा-तफरी मच गई। हादसा बिजली के पोल पर हुए शार्ट सर्किट से एक चिंगारी गिरने से हुआ। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इससे छोटी दीपावली के दिन बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार, डोईवाला के मुख्य चौक परस्थानीय निवासी दिवेश यादव ने पटाखों की दुकान लगाई थी। सायं करीब 05 बजे अचानक यहां स्थित बिजली के पोल में तारों में शार्ट सर्किट हो गया। जिससे चिंगारी सीधे पटाखों की दुकान में गिर गई। जिससे देखते ही देखते पटाखों में आग लग गई। पटाखों की आग से यहां लगा टेंट भी जलने लगा। जिससे आसपास लगी अन्य दुकानों में भी अफरा-तफरी मच गयी।
इस दौरान बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक भी खरीदारी करने पहुंचे थे। आसपास के नागरिकों ने पानी व रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश की मगर, आग एक तरफ से बुझती तो दूसरी ओर से सुलग जाती। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिससे आसपास की दुकानों में भी आग फैलने से बच गई।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पंवार ने बताया कि आग बुझाने के लिए डाले गए पानी से सामान खराब हुआ है। लेकिन, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी भी तरह के बड़े जान-माल का नुकसान टल गया।