देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती घोटालों के विरोध में आज प्रदेशभर में बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया। सड़कों पर उतरी आक्रोशित युवाओं की भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर चक्का जाम तक हो गया है। देहरादून जिलाधिकारी युवाओं को समझाने पहुंचीं, लेकिन युवाओं ने एक न सुनी। इस बीच पुलिस द्वारा लाठीचार्ज शुरू करने से मामला और बढ़ गया। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
बेरोजगारों ने बुधवार रात हुई पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए राजपुर रोड जाम की। अधिकारियों ने समझाने का प्रयास करने पर जब युवा नहीं माने, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे भड़के युवाओं ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर उन्हें दौड़ा दिया। पीएसी की मदद से लाठीचार्ज कर युवाओं को तितर-बितर किया गया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो करीब 300 युवाओं को गिरफ्तार कर सुद्धोवाला जेल भेजा गया। इस प्रदर्शन और उपद्रव के दौरान कई युवा बेहोश भी हुए। साथ ही पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई।
युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि, नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए। साथ ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग समेत विभिन्न मांगें कर रहे हैं।
बेरोजगार संघ की मांग है कि, हाईकोर्ट के जज की निगरानी में भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच हो। नकलरोधी कानून आने तक कोई भी भर्ती परीक्षा न हो।। 12 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा टाली जाए। नकलचियों के नाम सार्वजनिक किए जाएं और आयोग के अधिकारियों-कर्मचारियों की निष्पक्ष जांच हो।