देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को 12 लोगों में कोरोना पाया गया है। वहीं देहरादून के व्यस्ततम बाजार पलटन बाजार के एक शोरूम का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद प्रशासन ने शोरूम को सील कर दिया है। इसके साथ ही चार और दुकानें भी बंद कराई गई हैं।
बताया जा रहा है कि, बाजार स्थित लक्ष्मी रेस्टोरेंट के सामने जूते के शोरूम का स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया। प्रशासन के आदेश पर चार दुकानों को बंद करवा दिया बन्द गया है। व्यापारियों ने मांग की है कि, बन्द दुकानों के कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाए। वहीं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है। शहर के मुख्य बाजार में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन में भी हड़कम्प मचा हुआ है।
उत्तराखंड में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,686 तक जा पहुंचा है। इनमे से 2,867 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 50 लोगों की मौत हो चुकी है। 33 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 736 संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
psychological ed treatment
stromectol without a doctor prescription stromectol for sale stromectol 12 mg tablets