देहरादून: उत्तराखंड में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कई स्कूलों को कल यानि 4 दिसंबर को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। देहरादून के परेड ग्राउंड के आसपास के इलाके के पांच सौ मीटर के दायरे के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल, शनिवार को PM मोदी परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से जीरो जोन घोषित किया गया है। वहीं PM मोदी की जनसभा में करीब एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसको देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है।
देखिए स्कूलों की सूची:
Recent Comments