देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां विकासनगर से अटाल-त्यूणी की ओर जा रहा एक वाहन जेपीआरआर हाईवे पर हिमाचल के सीमा क्षेत्र में अंतरोली के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार 05 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, एक वाहन गुरूवार को विकासनगर से सवारी लेकर वाया मीनस मार्ग से अटाल-त्यूणी जा रहा रहा। इस दौरान जेपीआरआर हाईवे पर हिमाचल की सीमा क्षेत्र में गुमा-अंतरोली के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग राहत-बचाव कार्य को मौके पर पहुंचे। साथ ही सूचना पर हिमाचल के नेरुवा थाने से पुलिस टीम भी एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों की मदद से संयुक्त रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए राजकीय अस्पताल नेरुवा में भर्ती कराया गया।
उत्तराखंड और हिमाचल बार्डर पर गुमा-अंतरोली के पास हुए इस सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वाहन सवार मृतक युवक की पहचान हिमांशु (उम्र 21 वर्ष) पुत्र शिवदास निवासी अणू-त्यूणी के रूप में हुई।
वहीं इस हादसे में वाहन सवार 05 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में नासिर पुत्र मुनफीद, नसीम पुत्र हसमत, मुनफीद पुत्र इस्लामोदिन व जावेद पुत्र इस्लामोदिन चारों निवासी ग्राम-तहसील खामपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर-प्रदेश और संजय कुमार पुत्र केवलराम निवासी नेरुवा-हिमाचल शामिल हैं। सभी उपचार नेरुवा अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 08 से 10 लोग सवार थे। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।