देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट खोलने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, अब तक कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को बाज़ार बंद कर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा था। हालाँकि इस दौरान अवश्यक सेवाओं को खुले रखने की छूट थी। इस आदेश के बाद देहरादून में भी अन्य दिनों के तरह ही दुकाने खुल सकेंगी।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज कोरोना के 66 नए मामले, कुल 2791 पहुंचा आंकड़ा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह निर्देश शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक के दौरान दिए। साथ ही होम क्वारंटीन और होम आइसोलेशन की लगातार निगरानी कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके आलावा प्रदेशभर में दुकानों को शाम आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी। उन्होंने यह भी कहा कि अब लोगों को सुबह पांच बजे से मार्निंग वॉक की अनुमति दी जाए।