देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में दारोगा की ओर से बाइक सवार व्यक्ति के साथ अभद्रता करने के मामले में जांच पूरी हो गई है। सीओ नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी ने अपनी रिपोर्ट डीआइजी अरुण मोहन जोशी को सौंप दी है। जांच में सामने आया है कि दारोगा ने व्यक्ति के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ गाली गलौज की। ऐसे में दारोगा पर लगाए आरोप साबित हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: अभद्रता और मारपीट मामलों में दरोगा व दो सिपाही निलंबित, जांच के आदेश
बता दें कि, बीते दिनों डीआईजी को किसी व्यक्ति ने एक वीडियो भेजी थी, जिसमें थाने का दारोगा व्यक्ति से अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है। जिसके बाद तेज तर्रार पुलिस अफसरों में सुमार डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया था और उसके खिलाफ जांच बैठा दी थी। ईमानदार पुलिस अफसर की छवि वाले डीआईजी अरुण मोहन जोशी को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अब जल्द मामले में कार्यवाही हो सकती है। दरोगा के खिलाफ बर्खास्तगी से लेकर रिवर्ट करने तक की कार्रवाई की जा सकती है।
Thank you great post. Hello Administ .