देहरादून (Bharatjan): जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार ने अवगत कराया है कि, कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद देहरादून (Dehradun) के अन्तर्गत स्थानीय बाजारों में साप्ताहिक बन्दी निर्धारित करने हेतु पूर्व किये गये आदेशों में स्थानीय व्यापारियों /निवासियों के अनुरोध पर साप्ताहिक बन्दी दिवसों में आंशिक संशोधन किया गया है। जिनमें डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत रविवार के स्थान पर बुधवार को और सहसपुर एवं सेलाकुई में शनिवार के स्थान पर बुधवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। इसके अलावा शेष अन्य स्थानों पर पूर्व आदेशों के अनुसार ही साप्ताहिक बन्दी रहेगी।
ये भी पढ़ें: देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में साप्ताहिक बन्दी निर्धारित (पहले लिया गया फैसला)
उक्त क्षेत्रों में साप्ताहिक बन्दी दिवसों पर वृहद् स्तर पर सेनिटाईजेशन किया जायेगा। उक्त निर्धारित साप्ताहिक बन्दी दिवसों में सम्बन्धित स्थानीय बाजार एवं उसमें अवस्थित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बन्द रहेंगे। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं यथा दवाओं की दुकानें, फल-सब्जी की दुकानें, पैट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसियां, डेयरी, टिफिन सर्विस, बैकरी, मिठाई की दुकानें, मीट-मछली की दुकानें (जिनके पास वैध लाईसेंस हों), बेकरी ही प्रातः 07 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित हो सकेंगी।
साप्ताहिक बन्दी दिवस में वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी। इस दौरान निर्माण कार्य, औद्योगिक ईकाइयों से सम्बन्धित गतिविधियां संचालित हो सकेंगी और प्रातः कालीन माॅर्निंग वाॅक पर यह प्रतिबन्ध लागू नही होगा।
वहीं जनपद (Dehradun) में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू उन्मूलन अभियान एवं सेनिटाइजेशन कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्ड में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया। सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, मण्डियों, एटीम, चिकित्सालयों में फाॅगिंग एवं सेनिटाइजेशन भी करवाया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया। चन्द्रेश्वर नगर खाली प्लाट में एकत्र हुए पानी की भी निकासी करते हुए फाॅगिंग की गयी।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद (Dehradun) के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 36 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें ऋषिकेश में 4, तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 32 व्यक्ति शामिल है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 492 व्यक्तियों के चालान किये गये।