देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के नये मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज राज्य में 355 नये मामले आए। जबकि 317 लोग ठीक होकर अपने घर गए। मौत का सिलसिला भी जारी है। प्रदेश में रोजाना 11-12 लोगों की मौतें हो रही हैं। आज कोरोना ने फिर से 11 लोगों की जानेें ले ली।
अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 72 हजार 997 तक पहुंच गया है। जबकि अब तक 66 हजार 464 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से 1 हजार 196 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। राज्य में रोजाना बढ़ता मौत का आंकड़ा डरा रहा है। राजधानी देहरादून में रोजाना कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, दूसरी और पहाड़ी जिले पिथौरागढ़ में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही। देहरादून में 128, अल्मोड़ा 14, बागेश्वर 06, चमोली में 24, चम्पावत में 06, हरिद्वार में 28, नैनीताल में 24, पौड़ी गढ़वाल में 39, पिथौरागढ़ में 51, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी गढ़वाल में 09, ऊधमसिंहनगर 18 और उत्तरकाशी में 05 नया मरीज चिन्हित हुआ है।