देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शाम सात बजे के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 66 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 86 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया।
जारी बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में 5, चंपावत में 2, देहरादून में 20, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 22, टिहरी में 4, ऊधमसिंह नगर में 2 और उत्तरकाशी में 9 कोरोना पॉजिटिव पाया पाए गए हैं।
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2947 तक जा पहुंचा है। इनमे से 2317 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 41 लोगों की मौत हो चुकी है। 27 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 562 संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें UKSSSC पेपर लीक मामले में चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह इंटरसेप्ट, STF करेगी पूछताछ
Discussion about this post