देहरादून (BharatJan): उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज गुरुवार दोपहर दो बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में फिर 60 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1145 हो गई है।
ये भी पढ़ें: ग्राम प्रधानों को मिलेंगे 10-10 हजार, पहली किस्त 5 हजार जारी
एक बार फिर से सबसे अधिक 35 मरीज देहरादून में मिले हैं। इनमें से 34 की जांच सरकारी लैब में हुई है जबकि एक की जांच प्राइवेट लैब में कराई गई है। उत्तराखंड में दोपहर दो बजे तक कोरोना (Coronavirus) के एक्टिव केस बढ़कर 845 हो गई है।
नैनीताल में 10, पौड़ी में 4, टिहरी में 10 और उत्तरकाशी में एक नया मरीज मिला है। उत्तराखंड के लिहाज ये अच्छी खबर ये भी है कि राज्य में कोरोना के मामलों की डबलिंग रेट अब 9.16 दिन हो गई है। यानी राज्य में कोरोना के मामलों को दोगुना होना धीमा हो गया।
Everything is very open with a very clear clarification of the challenges.
It was definitely informative. Your website is very useful.
Thanks for sharing!