नरेश नौटियाल
मसूरी: मसूरी के भट्टा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त संक्रमित 28 जून को हरियाणा के यमुना नगर से लौटा था। जिसके बाद 35 वर्षीय युवक की तबियत खराब होने के कारण 4 जुलाई को प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच करवाई थी। जिसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से देहरादून भेजा गया। वहीं एतिहात के तौर पर संक्रमित युवक के परिवार को होम क्वारंटीन किया गया है।