देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह साढ़े 10 बजे देशभर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दून मेडिकल कॉलेज से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जुड़े।
उत्तराखंड में 34 स्वास्थ्य केंद्रों में शनिवार सुबह 10:30 बजे से कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण शुरू हुआ। बड़े जिलों में चार चार केंद्रों तो छोटे जिलों में दो से तीन केंद्रों में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल के स्वास्थ्य केंद्रों में चार चार जगह टीकाकरण होगा। इसके अलावा पहाड़ के दूसरे जिलों में स्वास्थ्य केंद्रों में दो से तीन जगह टीकाकरण होगा।
इस चरण में करीब 87 हजार फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होगा। राज्य को केंद्र से 1.13 लाख वैक्सीन मिली हैं। जो पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर समेत सभी फ्रंटलाइन वर्कर को लगेंगी। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि अगले आठ से दस दिन के भीतर टीकाकरण की इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए।
टीकाकरण एक व्यापक अभियान है और टीके के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक बिठाया जाना है। ऐसे में पहले ही दिन टीकाकरण में किसी तरह की दिक्कत न आए इसलिए सेंटरों की संख्या कुछ कम की गई है। पहले दिन राज्य के 34 केंद्रों पर सौ प्रति सेंटर के हिसाब से कुल 3400 के करीब स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगने की उम्मीद है। हालांकि पहाड़ में विषम परिस्थितियों में सौ की बजाए एक बूथ पर 75 टीकों की भी छूट दी गई है इसलिए यह संख्या तीन हजार के आसपास रहने की उम्मीद है।
पहले दिन प्रदेश के सभी 13 जिलों में 34 बूथों पर तीन हजार से अधिक हेल्थ वर्करों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसमें देहरादून जिले में पांच, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में चार-चार बूथ, नैनीताल में तीन और बाकी जिलों में दो-दो बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा।
पहले दिन हेल्थ वर्करों को यहां लगेगा टीका:
- देहरादून जिले में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेश, हिमालय हॉस्पिटल, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, एसपीएस उप जिला अस्पताल ऋषिकेश में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
- हरिद्वार जिले में पीएचसी रोशनाबाद, ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय, सीएचसी नारसन, कंबाइंड हॉस्पिटल रुड़की।
- ऊधमसिंह नगर जिला में उप जिला अस्पताल काशीपुर, सीएचसी खटीमा, सीएचसी बाजपुर, जेएलएन जिला अस्पताल रुद्रपुर।
- नैनीताल जिला में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, जिला अस्पताल हल्द्वानी, जिला अस्पताल नैनीताल।
- पौड़ी में जिला अस्पताल पौड़ी, बेस अस्पताल कोटद्वार।
- पिथौरागढ़ जिले में बीडी पांडे जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल।
- रुद्रप्रयाग जिले में जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग, सीएचसी जखोली।
- टिहरी जिले में जिला अस्पताल बौराड़ी, उप जिला अस्पताल नरेंद्र नगर।
- उत्तरकाशी जिले में सीएचसी नौगांव, जिला अस्पताल उत्तरकाशी।
- चंपावत जिले में जिला अस्पताल चंपावत व ट्रामा सेंटर टनकपुर।
- चमोली जिले में जिला अस्पताल चमोली व उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग।
- बागेश्वर जिला में जिला अस्पताल बागेश्वर व सीएमओ कार्यालय बागेश्वर।
- अल्मोड़ा जिले में बेस हॉस्पिटल व पीएचसी हवालबाग।
राज्य को मिली सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन अगले छह महीनों तक खराब नहीं होगी। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि वैक्सीन की एक्सपायरी छह माह बाद होगी और उससे पहले ही इन सभी वैक्सीन को उपयोग कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को कोल्ड स्टोर पर माइनस 25 डिग्री तक रखा जाएगा लेकिन जब बूथ पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा तो उस वक्त वैक्सीन के लिए 2 से आठ डिग्री के बीच का तापमान चाहिए होगा।
जिलेवर खुराक की संख्या:
- अल्मोड़ा 6970
- बागेश्वर 3320
- चमोली 4880
- चम्पावत 2610
- देहरादून 28920
- हरिद्वार 18050
- नैनीताल 12010
- पौड़ी 7670
- पिथौरागढ़ 5820
- रुद्रप्रयाग 2580
- टिहरी 7160
- यूएस नगर 8680
- उत्तरकाशी 3950
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link
Discussion about this post