देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में 06 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमे एक मरीज की मौत एम्स ऋषिकेश, तीन गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून, एक महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून और एक मरीज की मौत विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की के हॉस्पिटल में हुई है।
जबकि 4,482 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 1865 संक्रमित रिकवर हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 20,620 तक पहुंच गया है।
आज आये जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा -207
- बागेश्वर-81
- चमोली–202
- चम्पावत- 104
- देहरादून-1687
- हरिद्वार-582
- नैनीताल-644
- पौड़ी गढ़वाल- 270
- पिथौरागढ़- 30
- रुद्रप्रयाग- 75
- टिहरी गढ़वाल -157
- उधमसिंह नगर-398
- उत्तरकाशी-45
इस समय सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज देहरादून जिले में है। देहरादून में कोरोना के 8,664 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। हरिद्वार में 2799, नैनीताल 2884, ऊधमसिंह नगर 2077, अल्मोड़ा 769, बागेश्वर 264, चमोली 578, चंपावत 424, पौड़ी 958, पिथौरागढ़ 352, रुद्रप्रयाग 228, टिहरी 524, उत्तरकाशी में 99 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
देखिए विस्तृत रिपोर्ट: