देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में फिर 244 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 54 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। चिंता की बात यह है कि, रिवकरी रेट में भारी गिरावट आई है, अब रिकवरी रेट 58.63 फीसदी रह गया है। वहीं अब भी 6396 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है, पर्याप्त लैब नहीं होने के चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।
ये भी पढ़ें: भारत में बनी कोरोना वैक्सीन का दिल्ली AIIMS में ट्रायल, 30 साल के युवक को दी गई पहली डोज
आज अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 3, चम्पावत 9, देहरादून 72, हरिद्वार 61, नैनीताल 30, पौड़ी में 6, पिथोरागढ़ 18, टिहरी में 4, उधमसिंहनगर 23 और उत्तरकाशी में 12 मामला सामने आया है।
संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री और किस जिले के हुए कितने डिस्चार्ज, कहाँ मौत
मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, पहली बार कोई मुख्यमंत्री संक्रमित
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5961 तक जा पहुंचा है। इनमे से 3495 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 63 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 2365 संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
किस जिले में अब तक कितने संक्रमित, रिकवर, मौत और कितने सक्रिय
किस जिले में कितने कन्टेनमेंट जोन