देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में आज एक साथ चार मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चारों मरीज ऊधमसिंह नगर जिले के हैं। इनमें दो मरीज जेएलएन अस्पताल के हैं। एक सिविल अस्पताल खटीमा से और एक सीएचसी किच्छा से है।
ये भी पढें: दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडी घर वापसी को यहां करें पंजीकरण
इसके अलावा आज एक कोरोना संक्रमित ठीक भी हुआ है। जबकि आज कुल 217 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब भी कुल 280 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
वहीं इसके बाद अब तक प्रदेश में कुल 67 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इनमे से 46 कोरोना संक्रमित अब तक ठीक भी हो चुके हैं। जबकि एक कोरोना वायरस संक्रमित महिला की मौत हो चुकी है हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला की मौत कोरोना के संक्रमण से नहीं हुई। वर्तमान में प्रदेश में कुल 20 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं। इनका इलाज किया जा रहा है।