देहरादून (Bharatjan): उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हज़ार पार पहुँच गया है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रेदश में अब तक 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड Unlock-1/लॉकडाउन 5.0: नई गाइडलाइन जारी, जाने किस जोन में कितनी छूट
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब तक 1005 है. जिनमे से अब तक कुल 243 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब कुल 752 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. उत्तराखंड में लगातार कंटेटमेंट जोन बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, कोरोना से जारी जंग के लिए राज्य पूरी तरह से तैयार है. राज्य में आईसोलेशन बैड की संख्या कुल 13 हजार 900 है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कोरोना संक्रमित मंत्री सतपाल महाराज का परिवार दोबारा एडमिट, एम्स ने बताया कारण..
इसके आलावा उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड में अधिकांश मामले प्रवासियों की घर वापसी से बढ़े हैं. क्वारंटाईन के नियमों का उल्लंघन होने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही. आवाजाही पर उन्होंने कहा कि, अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. साथ ही अंतर्जनपदीय आवाजाही पर कहा कि, रेड जोन से बाहर जाने वालों को अनुमति लेना अनिवार्य है, जबकि ग्रीन और ऑरेंज जोन में सिर्फ रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, अनुमति की आवश्यकता नहीं है.
Discussion about this post