देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 10 मरीज रिकवर हुए है।
कुल आंकड़ों की बात करें तो उत्तराखंड में अब तक 3 लाख 44 हजार 219 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 लाख 30 हजार 476 लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीती है। जबकि 7 हजार 407 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
चिंता की बात यह है कि, पहाड़ी जिले पौड़ी में आज सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के सामने आए हैं। पौड़ी में आज 19 नए मामले, नैनीताल में 7, देहरादून में पांच, अल्मोड़ा और हरिद्वार में दो-दो और उधमसिंह नगर में एक नया मामला सामने आया है।
वहीं प्रदेश में दो कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं। यह दोनों जॉन देहरादून जिले में तिब्बती कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड और एफआरआई में बनाए गए हैं।
वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन का कार्य भी जारी है। प्रदेश में आज 28 हजार 357 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।