देहरादून: उत्तराखंड में शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश मे फिर 19 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। देहरादून में 01, नैनीताल 14, उधम सिंह नगर 01, पिथौरागढ़ 01 और चमोली में 02 मामले मिले हैं. वहीं 23 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं इससे पहले दोपहर में जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 23 नए कोरोना संक्रमित पाए गये।
ये भी पढ़ें: 75 शहरों से उत्तराखंड आने वालों के लिए विशेष नियम, जाने सभी नियम विस्तार से..
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Corona virus) के कुल मामले 1085 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 282 मरीज ठीक हो चुके हैं। 4 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 8 लोगों में से 6 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत के कारण निर्धारित किया जा सका। वहीं एक अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
в той день коли закінчиться війна коли закінчиться війна в україні 2022 екстрасенси скільки ще буде тривати війна в україні
http://bit.ly/legenda-destan-vse-serii
Филомена