देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सीएम धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, जिन अभ्यर्थियों ने मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। 12 हजार रिक्त पदों पर जल्द भर्ती का आश्वासन दिया है।
दरअसल, बोधिसत्व उत्तराखंड @25 विचार श्रृंखला के तहत ‘उत्तराखंड की डिजिटल उड़ान’ कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक चयनित युवती ने सीएम धामी की जमकर प्रशंसा की। साथ ही युवती ने बताया कि, उसने वीडीओ की परीक्षा की पास की है। वो दूरस्थ गांव से आती हैं और चार साल से काफी मेहनत की है। अगर परीक्षा रद्द या दोबारा होती है तो उसे काफी दिक्कत होगी। जिस पर सीएम धामी ने ईमानदार अभ्यर्थियों को निश्चिंत रहने की बात कही।
सीएम धामी ने कहा कि, अभी तक पेपर लीक करने वाले 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। कोई भी इस प्रकार का कृत्य करेगा, जो भर्तियों में घोटाला करेगा या फिर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही कहा कि, चयनित अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 12 हजार पद अभी रिक्त चल रहे हैं, जिनमें से करीब 07 से 08 पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए जल्द दूसरी एजेंसी से भर्ती कराने को लेकर कैबिनेट में निर्णय करने वाले हैं।