मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के कारण आईसोलेटिड व्यक्तियों की माॅनिटरिंग के लिए जनपद हरिद्वार हेतु इंटरएक्टिव वाॅइस रिस्पाॅन्स सिस्टम के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। उन्होंने आइसोलेशन में रह रहे एक व्यक्ति से फोन पर बात कर उनका हाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर से कोरोना वाॅरियर्स के लिए समर्पित वीडियो साॅन्ग ‘‘कोटि कोटि नमन‘‘ भी लाॅन्च किया। उन्होंने कहा कि यह गाना कोरोना वाॅरियर्स का हौसला बढ़ाने में सहायक होगा। मुख्यमंत्रीजी ने कहा कि हरिद्वार में मंदिरों में प्रयोग होने के बाद फूलों की अत्यधिक बर्बादी होती है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए ताकि फूल बाद में भी प्रयोग हो सकें। इनका प्रयोग धूप व अगरबत्ती बनाने में किया जा सकता है। उन्होंने चंडीघाट में प्रस्तुत साउंड एंड लाइट शो भी देखा।
Discussion about this post