मुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा विशेष आयोजनागत सहायता योजना के तहत देहरादून के भंडारी बाग में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के लिए 44.58 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। साथ ही पहली किश्त के रूप में 4.50 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी है। इस निर्माण की जिम्मेदारी ईपीआईएल को दी गई है। कार्य को दो साल में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस निर्माण से जीएमएस रोड और सहारनपुर रोड पर आवागमन निर्बाध हो जाएगा।