देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही केदारनाथ के लिए भी हेली सेवा बहाल होने जा रही है। धाम के लिए हेली सेवा एक अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। नागरिक उड्डयन विभाग (यूकाडा) ने सेवा के लिए जमीनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। केदारनाथ धाम के लिए आज मंगलवार से हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। तीर्थयात्री बुकिंग के लिए http://heliservices.uk.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि, हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने 18 अक्तूबर से चारधाम यात्रा शुरू कर दी थी, लेकिन अभी तक केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को हेली सेवा की सुविधा नहीं मिल पाई है। मई में चारों धामों के कपाट खुलने से पहले यूकाडा ने हेली सेवा संचालन की तैयारियां पूरी कर ली थीं। गुप्तकाशी, सिरसा, फाटा हेलीपैड से हेली सेवाओं का संचालन किया जाना है।
इससे पहले पूर्व में वेबसाइट पर हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई थी। जिस पर करीब 1100 तीर्थ यात्रियों ने बुकिंग भी करा ली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से चारधाम यात्रा पर रोक होने के चलते बुकिंग रद्द कर यात्रियों को पैसा वापस कर दिया गया था।
वहीं अब यात्रा शुरू होने के बाद यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया का कहना है कि 28 सितंबर से केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी और एक अक्तूबर से हेली सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
कोर्ट ने प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या की है तय
बता दें कि, कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट ने चारों धाम और हेमकुंड साहिब लोकपाल में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय की गई है। इस तय सीमा के अनुसार ही देवस्थानम बोर्ड ई पास जारी कर रहा है।
प्रतिदिन किस धाम में कितने श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति:
धाम अनुमति
बदरीनाथ 1000
केदारनाथ 800
गंगोत्री 600
यमुनोत्री 400
हेमकुंड साहिब 1000
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सीमा बढ़ाने कोर्ट जाएगी सरकार
वहीं अब सरकार चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या को बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट से अनुरोध करेगी। वर्तमान तय सीमा की वजह से पर्याप्त यात्रियों को धामों में दर्शन का मौका नहीं मिल पा रहा है। पिछले दिनों सीएम धामी ने कहा कि, सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की है। लेकिन देखा जा रहा है कि सुबह 11 बजे तक सभी धाम श्रद्धालुओं से खाली हो जा रहे हैं। जबकि इसके बाद भी दर्शन के लिए पर्याप्त समय रहता है।
सीएम ने कहा कि चारधाम में अधिक लोग दर्शन करना चाहते हैं। इसके लिए हाईकोर्ट से अनुरोध किया जाएगा कि श्रद्धालुओं की संख्या को संशोधित कर दिया जाए। इससे जहां श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। वहीं स्थानीय कारोबारियों, पर्यटन-परिवहन व्यवसायियों को भी राहत मिलेगी।