चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दर्दनाक हादसा हो गया।
यहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली कस्बे के पास अचानक अनियंत्रित होकर फॉर्च्यूनर वाहन हादसे का शिकार हुआ। इस दुर्घटना में घटना में 03 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 03 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी यात्री नोएडा के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब फॉर्च्यूनर वाहन संख्या DL-5CL-7007 सवार यात्री बद्रीनाथ धाम से लौट रहे थे। इसी दौरान यह यात्री वाहन चमोली और कुहेड़ के बीच दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के वक्त वाहन में चालक समेत 6 लोग सवार थे।
हादसे की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घटना में 03 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 03 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस पूछताछ कर मृतकों व घायलों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास में जुट गई है।
मृतकों के नाम
• दीपक(27), निवासी नोएडा
• अरविंद(26) ,निवासी नोएडा
• संदीप तोमर(31) पुत्र सुदेश, निवासी नोएडा
घायलों के नाम
• हरेंद्र पुत्र मांगेराम, निवासी सेक्टर 11, नोएडा
• सुशील अवाना पुत्र धर्मवीर अवाना, निवासी सेक्टर 11, नोएडा
• अक्षित पुत्र प्रताप सिंह, निवासी नोएडा