चमोली: उत्तराखंड में चमोली जिले के कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। यहां नलगांव के निकट एक कार पिंडर नदी में जा गिरी। इस हादसे के दौरान कार चालक छिटककर नदी किनारे जा गिरा। हादसे में घायल व्यक्ति को सीएचसी नारायणबगड़ में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, चमोली में नल गांव के पास नारायण बगड से कर्णप्रयाग की ओर जाते हुए एक कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक व्यक्ति सवार था। SDRF टीम द्वारा 100 मीटर गहरी खाई मे उतरकर उक्त घायल व्यक्ति प्रमोद सिंह बिष्ट (32) पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम धनततोली नारायण बगड चमोली को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि, दुर्घटना के बाद वह व्यक्ति रात भर ठंड में तड़पता रहा। घटना का पता मंगलवार सुबह चल पाया जब बीआरओ के मजदूर सड़क पर कार्य करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कार चालक प्रमोद सिंह को घायल अवस्था में नदी किनारे पड़ा देखा और सूचना पुलिस को दी।
SDRF टीम में उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व मे आरक्षी राम सिंह, आरक्षी अरविंद कुमार, आरक्षी मुकेश, आरक्षी हर्ष व उपनल चालक सूरज सिंह शामिल रहे।