चमोली: ऋषिगंगा की आपदा के 17वें दिन तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का काम जारी है। सुरंग से अभी तक 16 शव मिल चुके हैं। आपदा के बाद से लापता 204 लोगों में से अलग-अलग जगह से अभी तक कुल 70 शव एवं 29 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं जिसमें से 39 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं। सोमवार को तपोवन टनल से एक एक मानव अंग एवं टिहरी जनपद के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र से 02 शव बरामद हुए हैं।
जोशीमठ थाने पर अब तक कुल 205 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। अभी तक कुल 110 परिजनों 58 शवों एवं 28 मानव अंगों के DNA सैम्पल मिलान हेतु एफएसएल, देहरादून भेजे गये हैं। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।
उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link